career in animation
ऐनीमेशन की फील्ड में कैरियर की ढेरों सभावानाएं
मौजूदा दौर में ऐनीमेशन की फील्ड में महारत हासिल करके अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है चलिये जानते है इस फील्ड के बारे में
जगंल जगल बात चली है पता चला है चड्डी पहन के फूल खिला है यह गाना किसे याद नही है इसके पीछे है ऐनीमेशन । ऐनीमेशन में चुलबुले हसोड़ और ऊर्जावान जीवत करेक्टर कई चेनल की टी आर पी बढ़ा रहे है ऐनीमेशन और विजुअल इफेक्ट 21 वी सदी की प्रमुख नौकरियों में से एक है ऐनीमेशन वर्चुअल तिलिस्म बनाने के लिए शब्दों चित्रों ग्रफिक्स आडियों वीडियों का प्रयोग किया जाता है इतना सब होने के बाद भी दिलचस्प बात है कि भारत मे वर्तमान में सिफ 30 हजार ऐनीमेटर है जबकि भविष्य में तीन लाख ऐनीमेटर की आवश्यकता है

वेतन -- अच्छा वेतन इस पेशे का आकर्षक हिस्सा है प्रोफेशन ऐनीमेटर लाखो रूपये महीने कमा सकते है
1 जूनियर या टेनी 15 से 25 हजार रूपये जूनियर या टेनी ऐनीमेटर कमा सकते है
2 पाच साल का अनुभव रखने वाले ऐनीमेटर 30 से 40 हजार रूपये कमा सकते है
3 बेहतीन अनुभव रखने वाले ऐनीमेटर 50 से 60 हजार रूपये महीने आसानी से कमा सकते है
इसके अलावा आप अपने खुद के ऐनीमेटिट वीडियों यू टयूब पर डालकर भी हजारों रूपये कमा सकते है
career in animation
Reviewed by online study guru
on
नवंबर 08, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: