computer memory
मेमोरी कम्प्यूटर का बुनियादी घटक है यह कम्प्यूटर का आंतरिक भंडारण क्षेत्र है। केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई को प्रोसेस करने के लिए इनपुट डाटा एवं निर्देश चाहिए, जो कि मेमोरी में सग्रहित रहता है। मेमोरी में ही सग्रहित डेटा तथा निर्देश का प्रोसेस होता है तथा आउटपुट प्राप्त होता है अत मेमोरी कम्प्यूटर का एक आवश्यक अंग है।
मेमोरी बहुत सारे सेल में बटे होते हैं जिन्हें लोकेशन कहते है। हर लोकेशन का एक अलग लेबल होता है जिसे एडेस कहते हैं सेल का उपयोग डेटा और निर्देश के सग्रह के लिए किया जाता है सारे डेटा और निर्देश कम्प्यूटर में बाइनरी केाड के रूप में रहते है जिसे 0 तथा 1 से निरूपित किया जाता है 1 सर्किट के आन स्थिति को दर्शाता है तथा 0 सर्किट के आफ स्थिति को दर्शाता है लोकेशन में डेटा सग्रह करने को लिखना तथा लोकेशन से डेटा प्राप्त करने को पढना कहते है। प्रत्येक लोकेशन में निश्चित बिट स्टोर की जा सकती है जिसे वर्ड लेंन्थ कहते हैं। वर्ड लेंन्थ 8 16 32 या 64 बिट की हो सकती है। बिट बाइनरी डिजिट का सबसे छोटी इकाई है। बाइट डेटा की एक इकाई है जो कि EBCDIC में आठ बिट्स तथा ASCII में सात बिट्स के समूह हैं।
डेटा प्रतिनिधित्व

computer memory
Reviewed by online study guru
on
नवंबर 10, 2017
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: